Sikkim Public Service Commission (SPSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कई रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है |
SPSC ने ऑनलाइन के माध्यम से SPSC Health Educator भर्ती 2024 के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है | जिसमे इक्षुक और पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते है |
SPSC Health Educator भर्ती 2024 से जुडी सभी जानकारी आप आगे देख सकते है | आवेदन तारीख, शुल्क, आवेदक की पात्रता और आवेदक की आयु आदि |
आवेदन तारीख : SPSC Health Educator पदों के लिए आवेदन प्रारंभ तारीख 19.01.2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 18.02.2024
आयु : SPSC Health Educator पदों के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है |
शुल्क : SPSC Health Educator पदों के लिए शुल्क GEN/OBC/EWS आवेदक के लिए शुल्क 200 रुपये और ST/SC आवेदक के लिए 200 रुपये
शुल्क भुगतान : आवेदक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से कर सकते है |
योग्यता : SPSC Health Educator के लिए योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और स्वास्थ्य संवर्धन और शिक्षा पाठ्यक्रम में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
वेतनमान : SPSC Health Educator पदों के लिए वेतनमान Level 12 अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन पढ़ सकते है |