RRB Group D Fee Refund Railway Recruitment Cell (RRC) ने अभी कुछ ही दिनों पहले एक नोटिस जारी किया जिसमे उम्मदवारो की फीस रिफंड की सुचना दी गयी है |
अगर आप भी ऐसे उम्मीदवार है जिसने 2019 में आयोजित रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा दी है | तो आप भी फीस रिफंड के लिए आवेदन कर सकते है |
उम्मीदवार को अपनी फीस रिफंड के लिए कैसे आवेदन करना है | इसकी किया प्रोसेस रहेगी कहा से आवेदन होगा | क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे जाने आगे सब कुछ
उम्मीदवार को अपनी फीस रिफंड के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करे | आवेदन के समय जो आपको आवेदन नंबर मिला उसे डाले निचे अपनी (DOB) डाले और सबमिट पर क्लिक करे |
आपके सामने आपकी वो सारी जानकारी दिखाई देगी जो आपने फॉर्म भरते समय दी थी | अपनी जानकारी को अच्छी तरह से देख ले | उसके बाद ही आगे बड़े
निचे आपको आपके अकाउंट होल्डर का नाम डालना होगा | फिर अपना अकॉउंट नंबर डाले आपके बैंक का ifsc code डाले और आपने बैंक का नाम लिखे और सबमिट करे |
जानकारी को एक बार और अच्छी तरह से देखने के लिए आपके सामने एक और विंडो ओपन होगी अगर उसमे किसी प्रकार की गलती है तो उसे सुधरे और फिर सबमिट करे |
ध्यान रखने योग्य बातें :- उम्मीदवार अपनी जानकारी को भरते समय अच्छे से देख ले किसी भी प्रकार की गलती न हो क्योकि गलती होने पर किसी भी प्रकार का संसोधन नहीं किया जायेगा |
आवेदन सम्बन्धी महत्वपुर्ण बाते :- अगर उम्मीदवार से किसी भी कारण से अपनी ID या पासवर्ड खो जाता है | तो फॉरगेट आईडी पर क्लिक करके अपनी ID ढूंढ सकते है |