Northern Coalfields Limited (NCL) की तरफ से निकली कई रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती जाने इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी |
(NCL) ने ऑनलाइन के माध्यम से NCL Assistant Foreman भर्ती 2024 के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है | जिसकी जानकारी आप आगे देख सकते है |
NCL Assistant Foreman भर्ती 2024 से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन तारीख, अंतिम तारीख, आवेदन शुल्क, पात्रता और आवेदक की आयु आदि |
आवेदन तारीख : NCL Assistant Foreman पदों की आवेदन प्रारंभ तारीख 15.01.2024 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 05.02.2024
आवेदन शुल्क : NCL Assistant Foreman पदों के लिए शुल्क GEN/OBC/EWS उम्मीदवार के लिए 1180 रुपये और ST/SC/PwD उम्मीदवार के लिए कोई शुल्क नहीं |
शुल्क भुगतान : आवेदक ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान इन माध्यम से कर सकते है | ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग।
आयु : NCL Assistant Foreman पदों के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है |
पात्रता : NCL Assistant Foreman पदों के लिए पात्रता Engineering Diploma in Realted Trade. अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन पढ़ सकते है |
वेतनमान/Pay Scale : NCL Assistant Foreman पदों के लिए वेतनमान न्यूनतम (मासिक रेटेड) ग्रेड-सी बेसिक 47330.25 रुपये प्रति माह