State Forensic Science Laboratory की तरफ से आयी विभिन्न रिक्त पदों के लिए भर्तियां जिसमे पात्रता को पुरी करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है |
State Forensic Science Laboratory ने ऑनलाइन के माध्यम से MP Police Lab Technician Or Assistant के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है |
इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी आप आगे देख सकते है | जैसे : ऑनलाइन आवेदन तारीख , आवेदन की अंतिम तारीख, शुल्क, पात्रता, आयु आदि |
ऑनलाइन आवेदन तारीख : ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तारीख 11/08/2023 अंतिम तारीख 31/08/2023 आवेदन शुल्क जमा की अंतिम तारीख 31/08/2023
ऑनलाइन आवेदन शुल्क : इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी आवेदक उम्मीदवार के लिए शुल्क 170 रु रखा गया है |
शुल्क भुगतान : आवेदक उम्मीदवार ऑनलाइन शुल्क का भुगतान इन माध्यम से कर सकते है | डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ऑफलाइन ई चालान
आवेदक की पात्रता : Lab Technician के लिए उम्मीदवार की पात्रता Bachelor’s Degree in science Subject With 02 years work experience
आवेदक की पात्रता : Lab Assistant के लिए उम्मीदवार की पात्रता Passed 10+2 Exam with Science Subject With 01 year work experience
उम्मीदवार की आयु : आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और उम्मीदवार की अधिकतम आयु 43 वर्ष