Income Tax Department ने Clerk, Executive Officer के पदों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये है इक्षुक उम्मीदवार इस तारीख से पहले आवेदन करे |
Income Tax Department की भर्ती से जुडी सभी जानकारी आपको आगे इसी स्टोरी में मिल जाएगी | अगर आप इस भर्ती के लिए पात्र है तो आप भी आवेदन कर सकते है |
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख :- Application Start 13-03-2023 आवेदन करने की आखरी तारीख :- Last Date Apply Online : 28-04-2023 शुल्क जमा करने की आखरी तारीख :- 28-04-2023
उम्मीदवार की पात्रता :- कार्यपालक अधिकारी के लिए पात्रता :- 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री। और 03 साल का अनुभव होना अनिवार्य है |
Clerk के पदों के लिए उम्मीदवार की पात्रता :- किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री। और अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन पढ़ सकते है |
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र :- Executive Officer के लिए उम्र :- Age : 21-35 Years.Age As on 31.03.2023 Extra Age As Per Rules.
Clerk के पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र (Age) :- Age : 21-30 Years इसके अनुसार :- Age As on 31.03.2023 Extra Age As Per Rules.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क :- Executive Officer : 1000/- और Clerk : 800/- रूपए परीक्षा शुल्क रखा गया है |
जिसका भुगतान आप इन माध्यमों से कर सकते हैं, परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या पे ई चालान मोड के माध्यम से कर सकते हैं।