Haryana Staff Selection Commission (HSSC) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ऑनलाइन के माध्यम से नोटिफिकेशन जारी किया
जिसमे लगभग 60000 से अधिम पदों के लिए (CET) CET Mains Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन मांगे है |
जिसमे इक्षुक और पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है | इस recruitment से जुडी सभी जानकारी आप आगे देख सकते है
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तारीख , आवेदन करने की अंतिम तारीख शुल्क , उम्मीदवार की पात्रता और उम्मीदवार की उम्र आदि |
ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 14-04-2023 आवेदन करने की अंतिम तारीख 04-05-2023 आवेदन शुल्क जमा की अंतिम तारीख जल्द ही उपलब्ध होगी
Haryana Staff Selection Commission HSSC ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन सम्बन्धी कुछ महत्वपुर्ण instructions दिए है |
विचार करने के लिए, आवेदक को पूर्ण आवेदन पत्र के साथ अपने दावे (दाओं) का समर्थन करने वाले स्व-सत्यापित दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।
आवेदक आवेदन पत्र भरते समय गलत/झूठा प्रस्तुत करता है या किसी भी तथ्य को छुपाता है यह उसकी उम्मीदवारी को प्रभावित कर सकता है |
सभी के साथ आवेदन पत्र / पावती कार्ड की हार्ड कॉपी अपलोड किए गए दस्तावेजों को उस समय लाया जाना चाहिए जब ऐसा करने के लिए कहा जाए |