Employees State Insurance Corporation (ESIC) कर्मचारी राज्य बीमा निगम की तरफ से निकली कई रिक्त पदों के लिए भर्तियां
(ESIC) कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने ऑनलाइन ESIC Paramedical के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है |
ESIC Paramedical के इन रिक्त पदों के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पुरा करने वाले इक्षुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है |
ESIC Paramedical से जुडी सभी जानकारी आप आगे देख सकते है | आवेदन कैसे करे ? आवेदन तारीख , अंतिम तारीख , शुल्क , पात्रता , आयु आदि |
आवेदन तारीख : ESIC Paramedical पदों पर आवेदन प्रारंभ तारीख 01/10/2023 और आवेदन करने की अंतिम तारीख 30/10/2023
आवेदक की आयु : ESIC Paramedical पदों के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और आवेदक की अधिकतम आयु 37 वर्ष |
आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए आवेदन शुल्क GEN / OBC / EWS आवेदक के लिए 500 रूपये SC / ST के लिए 250 और All Female के लिए 250 रूपये
शुल्क भुगतान : आवेदक इन पदों का शुल्क भुगतान इन माध्यम से कर सकते है | ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान
आवेदक की पात्रता : ESIC Paramedical पदों के लिए आवेदक उम्मीदवार की योग्यता संबंधित स्ट्रीम में 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े |