All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Raipur की तरफ से निकली कई रिक्त पदों के लिए भर्तियां जाने पूरी जानकारी | क्या होगी प्रोसेस
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर Raipur ने ऑनलाइन के माध्यम से AIIMS Raipur Junior Resident के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है |
AIIMS Raipur Junior Resident के इन रिक्त पदों के लिए इक्षुक और पात्रता मानदंड को पुरा करने वाले इक्षुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
IIMS Raipur Junior Resident भर्ती 2024 से जुडी सभी जानकारी आप आगे दिखेंगे आवेदन तारीख, शुल्क, आवेदक की योग्यता और आवेदन के लिए आवेदन शुल्क आदि |
आवेदन तारीख : AIIMS Raipur Jr. Resident पदों पर आवेदन प्रारंभ तारीख 22.01.2024 और आवेदन की अंतिम तारीख 31.01.2024
आवेदन शुल्क : AIIMS Raipur Junior Resident पदों के लिए शुल्क GEN/OBC/EWS उम्मीदवार के लिए 1000 रुपये और ST/SC/PwD/Female के लिए कोई शुल्क नहीं |
आयु : AIIMS Raipur Junior Resident पदों के लिए आवेदक की अधिकतम (Max. Age) 30 वर्ष आयु में छूट AIIMS Raipur भर्ती नियम अनुसार
पात्रता : MBBS उत्तीर्ण (इंटर्नशिप पूरा करने सहित) या MCI द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते है |
वेतनमान : AIIMS Raipur Junior Resident पदों के लिए वेतनमान Pay Scale – Level 10 7th CPC Scale of Pay – Rs. 56100/-