RSSB Rajasthan NHM and RajMES Recruitment 2025 : आरएसएसबी राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2025
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संवर्ग एवं राजस्थान मेडिकल एडुकेशन सोसायटी संवर्ग (National Health Mission Cadre and Rajasthan Medical Education Society Cadre) पदों के लिए 13398 के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है RSSB भर्ती के लिए इस नोटिफ़िकेशन नंबर RSSB/अर्थना/NHM/संविदा/2024/3552 की सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे आवेदन कैसे करना होगा, आवेदन तारीख, शुल्क, आयु और योग्यता इन पदों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से RSSB की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है और इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी आप नीचे देख सकते है।
आयु सीमा : Age Limit For आरएसएसबी राजस्थान भर्ती 2025
- ऑनलाइन आवेदन उम्मीदवार की न्यूनतम आयु : 21 वर्ष।
- ऑनलाइन आवेदन उम्मीदवार की अधिकतम आयु : 40 वर्ष।
- ऑनलाइन आवेदन उम्मीदवार की आयु दिनांक 01.01.2026 तक पूर्ण हो चुकी हो।
आरएसएसबी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संवर्ग एवं राजस्थान मेडिकल एडुकेशन सोसायटी संवर्ग भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छुट इस प्रकार दीजाएगी।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार जो सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 05 वर्ष की आयु में छूट।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 05 वर्ष की आयु में छूट।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की आयु में छूट।
आवेदन शुल्क : Application Fees For RSSB
- सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए : 600 /-
- राजस्थान राज्य के निवासी अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए : 400/-
- दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए : 400/-
आरएसएसबी राजस्थान भर्ती 2025 उम्मीदवार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग से जमा कर सकते है।
आवेदन तारीख : Application Date For राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संवर्ग एवं राजस्थान मेडिकल एडुकेशन सोसायटी संवर्ग
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ तारीख : 18-02-2025
- आवेदन करने की अंतिम तारीख : 19-03-2025 समय 11:59 बजें
आरएसएसबी राजस्थान में आवेदन करने के इक्षुक उम्मीदवार इस भर्ती की अंतिम तारीख का बिलकुल भी इंतज़ार न करें क्योकि जब आप अंतिम तारीख तक का इंतज़ार करते है या अंतिम तारीख तक आवेदन करते है तो आपको हेवी ट्रेफिक या सर्वर स्लो जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस भर्ती के नोटिफ़िकेशन में दी गयी जानकारी के अनुसार इस भर्ती में आवेदन करने का एकमात्र तरीका ऑनलाइन ही रखा गया है आप अपने आवेदन फॉर्म को किसी और तरीके से जमा न करे।
वेतनमान : Pay Scale for RSSB Rajasthan
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संवर्ग भर्ती 2025 के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवार को वेतनमान प्रतिमाह इस प्रकार दिया जायेगा।
- संविदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) : ₹18900 रुपए
- संविदा नर्स : ₹18900 रुपए
- संविदा खण्ड कार्यक्रम अधिकारी : ₹16900 रुपए
- संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर : ₹13150 रुपए
- संविदा कार्यक्रम सहायक एवं कनिष्ठ कार्यक्रम सहायक : ₹10400 रुपए
- संविदा लेखा सहायक : ₹16900 रुपए
- संविदा फार्मा सहायक : ₹16900 रुपए
- संविदा सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक : ₹11200 रुपए
- संविदा सामाजिक कार्यकर्ता : ₹16900 रुपए
- संविदा अस्पताल प्रशासक : ₹16900 रुपए
- संविदा मेडिकल लैब तकनीशियन : ₹13150 रुपए
- संविदा कंपाउंडर आयुर्वेद : ₹16900 रुपए
- संविदा पब्लिक हैल्थ केयर नर्स : ₹18900 रुपए
- संविदा रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता : ₹13150 रुपए
- संविदा नर्सिंग प्रशिक्षक : ₹22150 रुपए
- संविदा ऑडिओलॉजिस्ट : ₹18900 रुपए
- संविदा साइकियाट्रिक केयर नर्स : ₹18900 रुपए
- संविदा फिजियोथेरेपिस्ट सहायक : ₹18900 रुपए
- संविदा वरिष्ठ काउंसलर : ₹16900 रुपए
- संविदा बायो मेडिकल इंजीनियर : ₹16900 रुपए
- संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता : ₹13150 रुपए
- संविदा नर्सिंग इंचार्ज : ₹18900 रुपए
राजस्थान मेडिकल एडुकेशन सोसायटी संवर्ग पदों 2025 के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवार को वेतनमान प्रतिमाह इस प्रकार दिया जायेगा।
- संविदा नर्स ग्रेड-2 : ₹18900 रुपए
- संविदा लैब तकनीशियन : ₹13150 रुपए
- संविदा मेडिकल सामाजिक कार्यकर्ता : ₹16900 रुपए
- संविदा नर्सिंग ट्यूटर : ₹22150 रुपए
- संविदा ऑडियोलॉजिस्ट / स्पीच थेरेपिस्ट : ₹18900 रुपए
- संविदा बायो मेडिकल इंजीनियर : ₹16900 रुपए
- संविदा फिजियोथेरेपिस्ट : ₹18900 रुपए
योग्यता : Qualification For आरएसएसबी (RSSB) राजस्थान
RSSB Rajasthan NHM and RajMES Recruitment 2025 के इन पदों के आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबन्धित पोस्ट के लिए डिग्री/ डिप्लोमा होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें : How To Apply
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको संघ लोक सेवा आयोग (RSSB) की वैबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाना होगा और इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संवर्ग (National Health Mission Cadre) और राजस्थान मेडिकल एडुकेशन सोसायटी संवर्ग (Rajasthan Medical Education Society Cadre) की इस भर्ती के लिए आप पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराये और फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को सावधनी से भरेंऔर अपने आवेदन का ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा और इस भर्ती के सभी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करके आवेदन को सबमिट करने के बाद प्रिंट निकाल ना भूले और आप ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अधिसूचना पत्र पढ़ना ना भूले।
आवेदन करें : लिंक
नोटिफ़िकेशन पढ़ें : लिंक
Hiii My Name is Annu and you me call me (Chikky Baby) and I am a Full Time Content Writer and Blogger I Have 6 Years Exp. in this field and i like Travel, Blogging and Content Writing. and You Can Follow on My Social Media Account’s