MPTAAS Scholarship 2024 Form Kaise Bhare tribal@mp.gov
MPTAAS Scholarship Portal जिसे आज लगभग सभी छात्र – छात्राएं जानते ही होंगे और इस पोर्टल के माध्यम से स्कॉरशिप के लिए आवेदन भी किया होगा | लेकिन आप भी घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | आइए जानते है कैसे ?
MPTAAS Scholarship जो एक स्कालरशिप पोर्टल है | जिसमे पहले सिर्फ SC / ST Category के छात्र – छात्राएं ही ऑनलाइन स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है | लेकिन अभी बीते कुछ सालों में OBC Category के छात्र भी इस पोर्टल से आवेदन कर सकते है | पहले OBC Category के छात्रों के लिए Scholarship 2.O पोर्टल था जिससे वह स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते थे | लेकिन अब छात्रों को tribal@mp.gov के माध्यम से आवेदन करना पड़ता है | आज हम आपको बातएँगे की कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है , कैसे स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना है , कैसे अपना अकाउंट नंबर (Account Number Verify) करना है , और कैसे आवेदन प्रिंट करना है |
Table of Content For MPTAAS Scholarship Portal 2024 |
आवेदन कैसे करे ? (How to apply) |
आवेदन में आने वाली परेशानियाँ (Problems in applying) |
क्या – क्या डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी ? (What documents will be required) |
अकाउंट नंबर कैसे वेरीफाई करे ? (How to verify the account number) |
आवेदन कैसे प्रिंट करे ? (How to print the application) |
MPTAAS Scholarship पोर्टल से आवेदन करने से पहले आपको कुछ बातें जानना जरुरी है | अगर आप ये बाते नहीं जानोंगे तो हो सकता है | आपको आवेदन करने में कुछ परेशानियों का सामना करना पढ़े |
आवेदक के पास जो भी जरूर डाक्यूमेंट्स जो की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए जरुरी है | उन डाक्यूमेंट्स में आवेदक का नाम , पिता का नाम , माता का नाम और आवेदक छात्र की जन्म तारीख समान (एक जैसी) हो इसलिए आवेदन करने से पहले आप अपने डाक्यूमेंट्स में ये देखे की आपकी सभी जानकारी एक जैसी है | सभी डाक्यूमेंट्स में कियोकि अगर ऐसा नहीं है तो आप आवेदन नहीं कर पाएंगे |
आवेदन कैसे करे ? (How to apply)
वयक्तिगत विवरण (Personal Details)
MPTAAS Scholarship में आवेदन करने के लिए आवेदक छात्र को MPTAAS की आधिकारिक (Official) वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/CMS पर जाना होगा | वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आवेदन को MPTAAS ऑप्शन को चुनना है | आवेदक जैसे ही MPTAAS पर क्लिक करेंगा आपको पोर्टल एक नए टैब पर भेज देगा | जिसके बाद आपको नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण (New Beneficiary Profile Registration) को चुनना होगा | जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपकी जानकारी जैसे नाम , पिता का नाम , माता का नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , पता और जाति प्रमाणपत्र का क्रमांक आदि भरनी होगी |
जाति एवं समग्र आईडी की जानकारी (Caste and Samagra ID information)
व्यक्तिगत विवरण जानकारी पूरी भरने के बाद आपको जाती एवं समग्र आईडी की जानकारी देनी होगी जिसमे आप अपनी स्वयं की समग्र आईडी की जानकारी देंगे और और अपनी जाती की जानकारी देंगे | और आई (Income Certificate) का विवरण देना होगा और Save and Next पर क्लिक करे |
मूलनिवास की जानकारी (Domicile information)
मूलनिवास की जानकारी (Domicile information) में आवेदक छात्र को अपने मूलनिवासी प्रमाण पत्र की जानकारी भरनी होगी | जिसमे छात्र के मूलनिवास के पते की जानकारी होगी | उसके बाद Save and Next पर क्लिक करे और अपनी प्रोफाइल की समीक्षा (Review Your Profile) करे | अगर सभी जानकारी सही है तो आगे बढ़े अन्यथा जानकारी को सही करे | और प्रिंट प्रोफाइल पर क्लिक कर अपनी प्रोफाइल प्रिंट करे | आवेदक को User ID और Password मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जायेंगे |
आवेदन में आने वाली परेशानियाँ (Problems in Applying)
यदि आवेदक छात्र के सभी डाक्यूमेंट्स में जानकारी एक जैसी है तो किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी लेकिन फिर भी आवेदक को यदि समस्या आदि है जैसे समग्र आईडी (SSSMID) में नाम और जन्म तारीख का गलत होना या जाती प्रमाण पात्र (Caste Certificate) में जन्म तारीख का गलत होना | इनमे परेशानी होना आम बात है क्योकि जाति प्रमाण पत्र में जन्म तारीख नहीं लिखी होती है | जाति में अपनी जन्म तारीख पता करने के लिए आप (Lok Seva Kendra) की आधिकारिक वेबसाइट की मदद से जन्म तारीख जान सकते है | यदि समग्र आईडी डालते समय किसी प्रकार की समस्या या समग्र आईडी में नाम गलत है तो आप उसे भी निचे दिए गए लिंक के माध्यम से ठीक कर सकते है |
घर बैठे ही आप आसानी से जोड़ सकते है (SSSMID) समग्र आईडी में अपना नाम जाने कैसे
क्या – क्या डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी (MPTAAS Scholarship Documents List)
-
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (Mobile Number / Email ID)
- आवेदक छात्र का आधार कार्ड (Adhaar Card)
- जन्म तारीख के लिए मार्कशीट या आधार कार्ड (Marksheet / Adhaar Card
- आवेदक छात्र का जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate
- छात्र की समग्र आईडी (SSSMID Samagra ID)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- अकाउंट नंबर बैंक पासबुक (Account Number Bank Passbook)
ध्यान रखने योग्य बातें आवेदक छात्र का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है | और आवेदक का अकाउंट नंबर आधार कार्ड से NPCI लिंक होना जरुरी है | अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक नहीं है तो आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर आधार में मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते है | और अकॉउंट नंबर को आधार से NPCI लिंक कराने के लिए आप अपनी नजदीकी ब्रांच जा सकते है |
अकाउंट नंबर कैसे वेरीफाई करे ? (How to verify the account number)
आवेदक छात्र को मोबाइल नंबर प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से पोर्टल में लॉगिन करना है | और और सामने आधार नंबर डालने के लिए कहा जाएगा अपना आधार नंबर डाले और OTP के माध्यम से वेरीफाई करे | आपका आधार कार्ड verify हो जायेगा और अकाउंट नंबर verify करने के लिए अपना अकॉउंट नंबर डालें और IFSC Code डालें और स्कैन पासबुक को अपलोड करे | आपका अकॉउंट नंबर वेरीफाई को जायेगा |
आवेदन कैसे प्रिंट करे ? (How to print the application)
आवेदक को प्रिंट करने के लिए यूजर प्रोफाइल पर क्लिक करे और प्रोफाइल प्रिंट पर क्लिक करने और अपनी प्रोफाइल को प्रिंट करे | आपका MPTAAS रजिस्ट्रेशन और Scholarship फॉर्म कम्पलीट हुआ |