MP BOARD : यदि आपकी मार्कशीट खो गई है या यह फट हो गई है | तो आप बड़ी ही आसानी से डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। एमपी ऑनलाइन पोर्टल (MP Online Portal) की मदद से आप अपनी 10वीं या 12वीं कक्षा की डुप्लीकेट मार्कशीट बड़ी ही आसानी से निकाल सकते है वो भी कुछ ही दिनों में इस ब्लॉग में हम आपको एमपी ऑनलाइन (MP Online Portal) के माध्यम से डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया साथ ही MP BOARD की मार्कशीट में करेक्शन कैसे करे यह तरीका भी बताएँगे |
अपनी MP BOARD की डुप्लीकेट मार्कशीट या करेक्शन करने के लिए हमारे द्वारा बताये गए तरीको को (Step-By-Step) फॉलो करे |
Step 1 : एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं
हिंदी भाषा के लिए स्टेप्स :- आपको सबसे पहले एमपी ऑनलाइन पोर्टल https://mponline.gov.in पर जाना है। फिर अगर आप हिंदी भाषा में (MP ONLINE PORTAL) को देख रहे | तो आपको सबसे पहले नागरिक सेवाएं में जाना होगा | फिर निचे आपको आवेदन में जाना है | और आवेदन पर क्लिक करे | उसके बाद आपको निचे (माशिमं) ढूंढ़ना है और माशिमं पर क्लिक करे | आपको निचे की और 3 कलर के बॉक्स दिखाई देंगे Red, Green , Blue इनमे से आप Green वाले बॉक्स यानि (Counter Based Forms) पर क्लिक करे |
उसके बाद निचे आपको 5 नंबर के पास जाना होगा जिसमे लिखा है (डुप्लीकेट / करेक्शन – मार्कशीट/माइग्रेशन/सर्टिफिकेट) उसमे से पहला ऑप्शन चले (आवेदन करे)
Step 2 : अपना व्यक्तिगत और परीक्षा विवरण दर्ज करें
अब आपको अपना व्यक्तिगत और परीक्षा विवरण प्रदान करने के लिए कहा जाएगा। सुनिश्चित करें कि आपने सभी आवश्यक फ़ील्ड सही ढंग से भरे क्योंकि किसी भी प्रकार की कोई भी त्रुटि आपके आवेदन की प्रक्रिया में देरी कर सकती है। आपको अपना फोटो आईडी, जैसे पासपोर्ट या आधार कार्ड की स्कैन की हुई कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
Step 3 : आवेदन शुल्क का भुगतान करें
सभी जरुरी जानकारी भरने के बाद आप अपने आवेदन के शुल्क का भुगतान करे | आवेदन का भुगतान होने के पश्चात् आपको एक रेफ़्रेन्स या एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा जो आपको बाद में जानकारी देखने के काम आएगा |
जब आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर देते है उसके कुछ ही दिनों बाद आप उसी एप्लीकेशन नंबर की सहायता से अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट निकाल सकते है | आवेदन करने के लिए आपको निचे लिंक दिए गए है | जिनकी मदद से आप आवेदन कर सकते है |
You can also apply for duplicate marksheet of your lost or torn 10th 12th sitting at home |
|
Apply For 10th 12th Duplicate Marksheet
|
|
IMPORTANT LINKS & APPLY |
|
APPLY |
LINKS |
Apply For Duplicate Marksheet | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Follow On Instagram | Click Here |
Follow On Facebook | Click Here |
Team :- Sarkarijobsme.com पर सरकार पर लेटेस्ट और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। भारत में नौकरियां। हम नौकरी पर अपडेट रहने की प्रक्रिया को परेशानी मुक्त बनाते हैं। कृपया हमारी साइट को दूसरों के साथ शेयर करके और तत्काल अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़कर हमारा समर्थन करें। हमारा चैनल प्रासंगिक (Relevant) और अपडेटेड जानकारी के साथ नियमित रूप से अपडेट किया जाता है। आपका समर्थन और प्रतिक्रिया हमारी सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं। हमारी वेबसाइट को दुसरो के साथ शेयर करके अनगिनत नौकरी चाहने वालों पर सकारात्मक प्रभाव डालने में हमारी मदद करें। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद!