(AIIMS) All India Institute of Medical Sciences ने NORCET के पदों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये है | इक्षुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है |

(AIIMS) की Nursing Officer पदों के लिए भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या 3055 पद है | जिसमे इक्षुक और पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है |  

(AIIMS) की इस भर्ती को लेकर पूरी जानकारी आप आगे देख सकते है | जैसे आवेदन कैसे करे | ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख आवेदन की अंतिम तारीख आदि | 

Nursing Officer के पदों पर आवेदन करने की प्रारंभ तारीख :- 12/04/2023 आवेदन करने की अंतिम तारीख 05/05/2023 उम्मीदवार आवेदन के शाम 5 बजे तक ही कर सकते है | 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन या परीक्षा शुल्क General/OBC केटेगरी के उम्मीदवार के लिए 3000 रुपए EWS / SC / ST के लिए 2400 और PH के लिए 0 रुपए 

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क या परीक्षा शुल्क का भुगतान बताये गए माध्यमों से कर सकते है | डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन ई चालान मोड 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की पात्रता Nursing Officer AIIMS के पदों के लिए उम्मीदवार की पात्रता B.Sc Nursing और Diploma in General Nursing 2 साल के अनुभव के साथ 

Nursing Officer NITRD के पदों के लिए उम्मीदवार की पात्रता Diploma in General Nursing और B.SC Nursing अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन पढ़ सकते है | 

उम्मीदवार की आयु ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु AIIMS NORCET के लिए 30 वर्ष और NITRD के पदों के लिए 35 वर्ष  

आवेदन कैसे करे :- ऑनलाइन के माध्यम से उम्मीदवार निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है | और नोटिफिकेशन पढ़ सकते है |   Apply Link